logo

संथाली फिल्म "होक रेयाक लड़ाई" का प्रीमियर 13 अप्रैल को

SFILM0029.jpg

जमशेदपुर
संथाली सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जब 13 अप्रैल को "होक रेयाक लड़ाई" फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर जमशेदपुर में होगा। चुनु फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म में दुमका के परितोष सोरेन और ओडिशा की उर्मिला मारंडी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन दशरथ हांसदा ने किया है, जो स्वयं भी इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। फिल्म का प्रीमियर सुबह 11 बजे सुंदरनगर के पटेल बगान स्थित विकास भारती में आयोजित किया जाएगा। यह फिल्म जमशेदपुर में सिनेमा के माहौल को पुनर्जीवित करने और संथाली फिल्म इंडस्ट्री को नया आयाम देने का प्रयास कर रही है।


शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फिल्म के सह-निर्माता रमेश हांसदा ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा संथाली और झारखंडी सिनेमा को पर्याप्त समर्थन नहीं मिलने के बावजूद, निर्माता अपने स्तर पर फिल्म निर्माण और प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि क्षेत्रीय सिनेमा को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष योजनाएँ बनाई जाएं, जिससे कलाकारों को संघर्ष न करना पड़े। आम जनता से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस फिल्म को देखने आएं और संथाली सिनेमा को बढ़ावा दें। इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में निर्देशक दशरथ हांसदा, गंगा रानी थापा, राखल सोरेन, श्रीचंद बके, मार्शल हांसदा, चंपई मुर्मू सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest